ब्रह्मा मंदिर रॉड से पालिका ने अपनी जमीन से दुकानें हटाई,

 


अवैध रूप से बनीअस्थाई दुकानों से नगर पालिका ने पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया  दुकानों में आग लगने के बाद विरोध के बीच  अतिक्रमण हटा दिया । 
 पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर रॉड पर   ममता रेस्टोरेंट के बाहर लगी तलवार की दुकानों में 2 दिन पूर्व होली के दिन भीषण आग लगने से दुकानें जलकर राख हो गई तथा उसमें रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया तो वहीं आज नगर पालिका ने भारी पुलिस जाब्ते के बीच दुकानों में रखे सामान को जब्त  कर हटा दिया ।पुष्कर पालिका की ओर से बताया गया कि अवैध रूप से तलवारोंकी दुकानें लगी हुई है । इन दुकानों में अवैध रूप से बिजली के मीटर लगाए हुए है और बिजली की चोरी की जाती है । जिसकी वजह से दो दिन पहले ही शार्ट सर्किट से आग लग गयी । यह तो गनीमत है की कोई जन हानि नही हुई ।


इसके पूर्व भी नगर पालिका में कई बार कहा लेकिन पालिका ने अवैध अतिक्रमण नही हटाया । जिसकी वजह से सड़क पर लगी दुकानों में  शार्ट सर्किट से आग लग गयी। नरेंद्र की शिकायत के बाद पुष्कर नगरपालिका ने भारी पुलिस बल के साथ ब्रह्मा मंदिर रोड पर सरकारी जमीन को कवर करते हुए अवैध रूप से लगी हथियारों की दुकान को आग लगने के बाद हटा दिया। फ़ोटो कैप्शन -ब्रह्मा मंदिर मार्ग पर अवैध रूप से लगी हथियारों की दुकान को पुलिस की सहायता से हटाया गया -फ़ोटो दिनेश पाराशर


Popular posts
पुष्कर-आचार संहिता में भाजपा ने निकाली विजय रैली बजाया डीजे कांग्रेस जनों एवम पार्षदो ने कलक्टर के नाम दिया ज्ञापन । आचार संहिता होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में निकली रैली। कांग्रेस के पार्षदों ने एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत पाराशर ने अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि आचार संहिता होने के बावजूद भाजपा के जीते हुए पार्षदों ने एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने डीजे एवं ढोल धमाके के साथ में रैली निकाली जिसमें झंडे बैनर और प्रचार सामग्री काम में ली गई, धारा 144 का उल्लंघन किया गया कांग्रेस पार्षदों ने मांग की है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में रविकांत पाराशर ,उमा दगदी, गोपाल चौधरी सरोज दग्दी, समरता पाराशर पुष्पा, टीकम शर्मा ,ओम डोळ्या ,गोपाल कृष्ण,शभू चौहान सहित सभी पार्षद के हस्ताक्षर शामिल है । एसडीएम देविका तोमर ने कार्यवाही शुरू कर जांच बैठा दी है । इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली, बाबु लाल, अरुण पाराशर भागचंद दगदी गिरीश पाराशर राजेंद्र पाराशर, संजय जोशी चंद्रशेखर गौड़ आलोक भारद्वाज मौसम शर्मा राधेश्याम नागोरा शरद वैष्णव, संजय दग्दी, राजेश दगदी, मौजूद रहे।
Image
पुष्कर पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट  रावत  ने बनाई   ओडिशा के चन्द्रभागा बीच पर राजस्थान की आकृति ।
Image
माहेश्वरी सेवा सदन , होली समाचार,नया रंग जी मंदिर की खबर
टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी। 
Image