पुष्कर  -महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार बनने पर पवित्र पुष्कर सरोवर शिवसैनिकों ने किया दूध अभिषेक

।  शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने बताया कि आदित्य ठाकरे ने पुष्कर यात्रा के दौरान कुछ माह पूर्व पुष्कर सरोवर से मनोकामना मांगी थी  महाराष्ट्र में सरकार शिवसेना की बने  मनोकामना हमारी पूरी हुई उस के उपलक्ष में भी दूध चढ़ाया गया और पूजा अर्चना की गई।श्याम सुंदर पाराशर एवं मनोहर सिंह राजावत मयंक गुप्ता आशुतोष पाराशर गौरव बलानी कौशल पाराशर यादवेंद्र पाराशर राजेश पाराशर दिनेश पाराशर कान्हा कहार अर्जुन कहार दीपक दायमा नाथू लाल पाराशर मेजर भंवर लाल  सोनी , नवनीत पाराशर मोहित पाराशर अवधेश पाराशर शुभम पाराशर राहुल पाराशर नितिन पठान उर्फ छोटू  पठान, मोनू सिंधी पंडा, सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे दिनेश पाराशर पुष्कर


Popular posts
पुष्कर-आचार संहिता में भाजपा ने निकाली विजय रैली बजाया डीजे कांग्रेस जनों एवम पार्षदो ने कलक्टर के नाम दिया ज्ञापन । आचार संहिता होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में निकली रैली। कांग्रेस के पार्षदों ने एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत पाराशर ने अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि आचार संहिता होने के बावजूद भाजपा के जीते हुए पार्षदों ने एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने डीजे एवं ढोल धमाके के साथ में रैली निकाली जिसमें झंडे बैनर और प्रचार सामग्री काम में ली गई, धारा 144 का उल्लंघन किया गया कांग्रेस पार्षदों ने मांग की है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में रविकांत पाराशर ,उमा दगदी, गोपाल चौधरी सरोज दग्दी, समरता पाराशर पुष्पा, टीकम शर्मा ,ओम डोळ्या ,गोपाल कृष्ण,शभू चौहान सहित सभी पार्षद के हस्ताक्षर शामिल है । एसडीएम देविका तोमर ने कार्यवाही शुरू कर जांच बैठा दी है । इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली, बाबु लाल, अरुण पाराशर भागचंद दगदी गिरीश पाराशर राजेंद्र पाराशर, संजय जोशी चंद्रशेखर गौड़ आलोक भारद्वाज मौसम शर्मा राधेश्याम नागोरा शरद वैष्णव, संजय दग्दी, राजेश दगदी, मौजूद रहे।
Image
पुष्कर पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट  रावत  ने बनाई   ओडिशा के चन्द्रभागा बीच पर राजस्थान की आकृति ।
Image
माहेश्वरी सेवा सदन , होली समाचार,नया रंग जी मंदिर की खबर
टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी। 
Image
ब्रह्मा मंदिर रॉड से पालिका ने अपनी जमीन से दुकानें हटाई,