टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी। 

टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी। 


पुष्कर 11 दिसम्बर


       टाइगर ऑफ़ राजस्थान नामक हिंदी फिल्म की शूटिंग आगामी दो फरवरी से पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी।


                                         ।पुष्कर निवासी व फ़िल्म के निर्माता महावीर झाँकल ने बताया की टाइगर ऑफ राजस्थान फ़िल्म की शूटिंग  आगामी 2 फरवरी से  राजस्थान के पुष्कर, अजमेर, जयपुर, चोमू पैलेस ओर कोटा शहर, में होगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र मुख्य किरदार में नजर आएंगे व विलेन रंजीत,एवम  गोविंद नामदेव, रावड़ी राठोड़ के बापजी नासिर खान, हिरोइन नगमा, निलू ( भाभो ) अन्नू कश्यप, अरविंद कुमार, वी.आई.पी., सुरेंद्र पाल, सुनील पाल,  व संजयसिंह, विनोद यादव,सहित कई कलाकार इस फ़िल्म से जुड़े हुए है। डायरेक्टर राजेश भट्ट है व संगीतकार दिलीप सेन ओर आदित्य गौड़ ने दिया है । मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान है और राजू शबाना मास्टर महेंद्र वर्मा जिन्होंने सलमान खान की हर फिल्म में फाइटिंग सीन दिया।इस फ़िल्म की  स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले आदेश के.अर्जुन की है जिन्होंने बाजीगर, सूर्यवंशम, खिलाड़ी, चोरी-चोरी चुपके- चुपके, जेसी फिल्मे लिखी है।महावीर झाँकल ने बताया की


इस फिल्म कि शूटिंग 35 दिन तक राजस्थान में ही होगी।फ़ोटो टाइगर ऑफ राजस्थान के कलाकारों के साथ पुष्कर निवासी इस फिल्म के निर्माता महावीर झाँकल 



Popular posts
पुष्कर-आचार संहिता में भाजपा ने निकाली विजय रैली बजाया डीजे कांग्रेस जनों एवम पार्षदो ने कलक्टर के नाम दिया ज्ञापन । आचार संहिता होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में निकली रैली। कांग्रेस के पार्षदों ने एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत पाराशर ने अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि आचार संहिता होने के बावजूद भाजपा के जीते हुए पार्षदों ने एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने डीजे एवं ढोल धमाके के साथ में रैली निकाली जिसमें झंडे बैनर और प्रचार सामग्री काम में ली गई, धारा 144 का उल्लंघन किया गया कांग्रेस पार्षदों ने मांग की है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में रविकांत पाराशर ,उमा दगदी, गोपाल चौधरी सरोज दग्दी, समरता पाराशर पुष्पा, टीकम शर्मा ,ओम डोळ्या ,गोपाल कृष्ण,शभू चौहान सहित सभी पार्षद के हस्ताक्षर शामिल है । एसडीएम देविका तोमर ने कार्यवाही शुरू कर जांच बैठा दी है । इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली, बाबु लाल, अरुण पाराशर भागचंद दगदी गिरीश पाराशर राजेंद्र पाराशर, संजय जोशी चंद्रशेखर गौड़ आलोक भारद्वाज मौसम शर्मा राधेश्याम नागोरा शरद वैष्णव, संजय दग्दी, राजेश दगदी, मौजूद रहे।
Image
पुष्कर पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट  रावत  ने बनाई   ओडिशा के चन्द्रभागा बीच पर राजस्थान की आकृति ।
Image
माहेश्वरी सेवा सदन , होली समाचार,नया रंग जी मंदिर की खबर
ब्रह्मा मंदिर रॉड से पालिका ने अपनी जमीन से दुकानें हटाई,